वह निश्चित तापमान जिस पर कोई ठोस पदार्थ पिघलकर द्रव अवस्था में आ जाता है तो उसे उस पदार्थ का गलनांक कहते हैं।
गलन – किसी ठोस पदार्थ का द्रव अवस्था में बदलने की प्रक्रिया को गलन या संगलन कहते हैं।
जल का गलनांक 0°C ( 32°F) होता है।
बर्फ का गलनांक भी 0°C या 273K होता है।